राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत  क्विज प्रतियोगिता का आयोजन



(सुघर सिंह सैफई)

सैफई। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशन में विकासखंड सैफई के समस्त उच्च प्राथमिक  विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने एवं उनके प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम संपन्न किया गया।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय में कराया गया जिसमें टॉप टेन अभ्यर्थियों को पुरस्कार दिया गया। क्विज प्रतियोगिता में राखी कुमारी उ0प्र0 नगला किशोरी कक्षा 8, सोनी यादव उ0प्र0 नगला किशोरी कक्षा 7, वर्षा कुमारी उ0प्र0नगला किशोरी कक्षा 8 ,यशवंत कुमार उ0प्र0 नगला किशोरी कक्षा 8 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं मीनाक्षी कंपोजिट बौराइन कक्षा 8, जानकी कंपोजिटस्कूल बौराइन कक्षा 8 ,सुलेखा कंपोजिट विद्यालय बौराइन कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया योगेश कुमार कंपोजिट विद्यालय हरदोई कक्षा 8, प्रेक्षा कुमारी कंपोजिट कुइया कक्षा 7, मोहित शाक्य कंपोजिट छिमारा कक्षा 8 में तृतीय स्थान प्राप्त किया उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला किशोरी के चार बच्चों ने स्थान प्राप्त किया जिसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक डीपी यादव एवं सहायक अध्यापक अभिषेक सिंह और आनंद स्वरूप  के  शिक्षण कार्य की प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा द्वारा बच्चों को वैज्ञानिक सोच बढ़ाने एवं उनके दैनिक जीवन में प्रयोग के अवसर ढूंढने के लिए प्रेरित किया गया । महाविद्यालय के  प्राचार्य उदयवीर सिंह  ने  प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त हुए बच्चों को बहुत बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश यादव  द्वारा किया गया।