*राष्ट्रीय गंगा उत्सव पर्व पर नई दिल्ली में गंगा प्रहरी दर्शन निषाद को गंगा पुत्र व इंडियन आईकान अवार्ड दिया गया*


समाज जागरण

वाराणसी/राजस्थान के एक निजी संस्था जीवन जागृति सोसाइटी के निदेशक नागेश एवं गेल कंपनी सेंटर फॉर वॉटर पीस के स्वतंत्र निदेशक संजय कश्यप द्वारा देशभर में सर्वे के उपरांत संस्था की प्रामाणिक एवं प्रशासनिक सदस्यों ने गंगा प्रहरी दर्शन निषाद वाराणसी के नाम पर गंगा पुत्र एवं इंडियन आईकान अवार्ड के लिए मुहर लगा दी l गेल के स्वतंत्र निदेशक ने निषाद को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं l बता दे की 4 नवंबर को राष्ट्रीय गंगा उत्सव मनाया जाता है । दर्शन निषाद द्वारा प्रधानमंत्री स्वच्छता दूत के रूप में गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान को देशभर में जन-जन में भेजने जागरूक बनाने का अतुलनीय कार्य किया है, पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट् नमामि गंगे में डॉल्फिन संरक्षण है । जो भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून (उत्तराखंड) द्वारा वाराणसी गंगा किनारे गाँव सूजाबाद से दर्शन निषाद को गंगा प्रहरी बनाया हैं। वन्यजीव संरक्षण के लिए दुनिया के वरिष्ठ वैज्ञानिकों में शुमार डॉक्टर हुसैन सर, डॉक्टर रुचि बडोला,डॉक्टर संगीता अंगोंम एवं कम्यूनिटी ऑफिसर सुनीता रावत के मार्गदर्शन में निस्वार्थ गंगा सेवा, पर्यावरण संरक्षण एवं कछुआ एवं डॉल्फिन संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं गंगा प्रहरी दर्शन निषाद के जागरूकता अभियान से वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर में डॉल्फिन का संरक्षण हुआ है और डॉल्फिन की संख्या भी दुगुना हो गया है । डॉल्फिन हमारे देश का राष्ट्रीय जलीय जीव है, गंगा प्रहरी का योगदान मियांवाकी विधि से छोटे जंगल बनाने एवं संरक्षण में अतुलनीय योगदान हैं। दर्शन निषाद को प्रधानमंत्री जी भी सम्मानित कर चुके हैं, पीएम मन की बात 100वें एपिसोड में गंगा प्रहरी की सराहना किए हैं, दर्शन निषाद को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा तक सराहना कर चुके हैं। गंगा प्रहरी दर्शन निषाद छात्र जीवन से ही समाज सेवा से जुड़े । और निरंतर जनमानस में छवि बनाए रखे हैं। अभी हाल ही में भारत रत्न जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय आपदा पुरस्कार संसद भवन संविधान क्लब नई दिल्ली में दर्शन निषाद को मिला है।राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली के सदस्यों ने गंगा गौरव महोत्सव राजघाट वाराणसी में विशेष सम्मानित किया इस प्रकार सम्मान पाने वाले भारत के पहले व्यक्ति गंगा प्रहरी दर्शन निषाद हैं । दर्शन निषाद ने बताया कि यह सम्मान सभी बनारसियों का गौरव सम्मान है ।यह सम्मान हमारे निषाद समाज के और देशवासियों के लिए समाज में योगदान देने वाले लोगों को प्रेरित करेगा,मैं मोदी जी से काफी प्रेरित हू । पीएम साहब ने मेरा सराहना किया जिससे मैं अपने गंगा सेवा को चार गुना सेवा हेतू सक्रिय रहता हूं, मैं गंगा सेवा के साथ-साथ युवाओं महिलाओं के लिए कौशल प्रशिक्षणउपरांत स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कार्य करता हूं। यही कारण है कि आज मुझे यह सम्मान मिला है मैं नमामि गंगे (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) एवं भारतीय वन्य जीव संस्थान को धन्यवाद देता है, ऐसी संस्था को भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे चयन किया और इस सम्मान के योग्य समझा।