*रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ*

ब्यूरो चीफ़/ विजय कुमार अग्रहरी  दैनिक समाज जागरण

घोरावल/सोनभद्र। जनपद के घोरावल स्थित स्थानीय ग्रीन फील्ड कैंपस में रात्रिकालीन चार दिवसीय “प्रीमियर कप” बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। अलग अलग स्थानों की टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। वृहस्पतिवार को प्रतियोगिता के आरंभ में वीर सावरकर टीम ने भगत सिंह टीम को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसआरजी संजय मिश्रा ने किया। उन्होंने बताया कि खेल के प्रति समर्पण भाव से खिलाड़ी निरंतर आगे बढ़ते रहते हैं। खिलाड़ियों को निरंतर अच्छा करने के लिए खेलना चाहिए।कहा गया है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है।
   ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग पांडेय ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल से आपसी सौहार्द बढ़ता है। आज के समय में शरीर को स्वस्थ रखने को लेकर कठिन चुनौती रहती है। प्रतियोगिता के रेफरी के रूप में संजय मौर्या और शेषधर पाल रहे। वहीं मैच के स्कोरर राममिलन साहू और कॉमेंटेटर शैलेंद्र प्रताप राव रहे।
इस अवसर पर डॉ कृष्णा मौर्य, देवेश सिंह, हिमांशु गर्ग, राजीव कुमार, शिवम त्रिपाठी, अमित पांडेय,संतोष कुमार, प्रवीण कुमार, अखिलेश सिंह, राजेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, आकाश त्रिपाठी, अभ्युदय नारायण आदि रहे।