रविवार को केलवाड़ा में संत रामपाल जी का सत्संग हुआ, बड़ी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे



कमल सिंह लोधा ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

बारां – संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों के द्वारा विशाल सत्संग समारोह कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया | यह सत्संग समारोह किराड धर्मशाला सीताबाड़ी कस्बा केलवाड़ा तहसील शाहाबाद जिला बारां में किया गया | एलइडी टीवी के माध्यम से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचनों को दिखाया गया |आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु संत जी के प्रवचन सुनने के लिए पहुंचे |

संत रामपाल जी महाराज ने सत्संग में बताया कि हम सभी को बड़े भाग्य से यह मानव शरीर मिला है और उससे भी बढ़कर भाग्य यह है कि हमें पूर्ण सतगुरु द्वारा सदभक्ति मिलना हैं। संत जी ने बताया हैं कि जीव हमारी जाती है, मानव धर्म हमारा। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, धर्म नहीं कोई न्यारा । । यानी हम सभी एक ईश्वर की संतान है और हम सभी का धर्म, मानव धर्म है। आज वर्तमान में मानव भिन्न-भिन्न धर्मो और जातियों में मानव बट चुका है देखा जाए तो पूर्ण परमेश्वर एक ही है जो सर्व सृष्टि के रचयिता और सर्व आत्माओं के जनक हैं। मनुष्य जन्म – मृत्यु रूपी दीर्घ रोग से आज ग्रस्त हैं, सत साधना करने से यह जन्म और मृत्यु का रोग सदा के लिए समाप्त हो सकता है। और मनुष्य उस अविनाशी लोक प्राप्त करता है, जहां जाने के बाद फिर संसार में नहीं आता

जिला सेवादार राजेंद्र दास ने बताया कि एलइडी टीवी के माध्यम से सत्संग करने का उद्देश् यह है समाज में फैल रही व्याप्त कुरीतियों को जैसे दहेज प्रथा, नशा रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचारी, मिलावट खोरी जैसे तमाम बुराइयों को दूर कर सभी धर्मो के लोगों को भाईचारे का संदेश देकर एक स्वच्छ समाज का निर्माण करना है सत्संग में सेवा करने वाले भगत तेज, प्रकाश दास, कालू दास, तेज दास, विक्रम दास, पप्पू दास, कालू दास, अंतरदास, विशाल दास, प्रवीण दास,अंकित दास, श्रीनाथ दास आदि भगत और बहने सेवा करते हुए नजर आए