मधेपुरा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा की अंगीभूत ईकाई बी एन एम वी कॉलेज साहुगढ़ मधेपुरा में स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर जून, 2023 की सीसी-5 की पुर्नपरीक्षा
कदाचार मुक्त संपन्न हो गई।केंद्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डा. अरविंद कुमार ने बताया कि
विश्विद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा स्थगित हुए परीक्षा की तिथि जारी की वही सीसी-5 पत्र की परीक्षा हुई है।
इस मौक़े पर विश्वविद्यालय से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक प्रो. डा. नरेश कुमार द्वारा केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा भवन में प्रिंसिपल के अलावा परीक्षा नियंत्रक डा. प्रभाकर कुमार एवम वीक्षक भी मौजूद थे।
विषयांकित परीक्षा दिनांक 10:01:24 को प्रथम पाली (10.00 A.M. to 01.00P.M.) में आयोजित की गई। कुल 844 परिक्षार्थी में 826 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल, 18 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे।उक्त परीक्षा की खैरियत रिपोर्ट उपस्थित एवं अनुपस्थित परीक्षार्थियों की विवरणी विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग भेज दी गई।