पीएचसी हरहुआ ओपीडी में रिकार्ड एंटी रैबीज वैक्सीन लगी

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ रविवार की ओपीडी में एंटी रैबीज वैक्सीन रिकार्ड मरीजो में लगाई गई।
डॉ0 नन्द आसरे व डॉ0 मनु चतुर्वेदी के अनुसार विठ्ठलपुर गांव में पागल कुत्ते के काटने पर चार मरीज एक साथ आये। अनिल पटेल 32 वर्ष ,आर्यन 7 वर्ष ,पिंटू 40 वर्ष व विमल 50 वर्ष सहित कोइराजपुर से तीन , गनेशपुर ,कोरउत ,औसानपुर ,
भतसार व चमाव गाँव से एक एक मरीज आये जिन्हें एआरवी के वैक्सीन फार्मासिस्ट राकेश कुमार ने लगाई।
डॉ0 नन्दआसरे के अनुसार आज ओपीडी में ठंड ,बुखार ,खांसी के कुल 17 नए मरीज आये वहीं पुराने सभी मरीजों की जांचकर दवाएं दी गई। प्रसव आज कुल तीन हुए। वार्ड में मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए रूम हीटर लगाए गए हैं।

Leave a Reply