समाज जागरण मनोजकुमारसाह
गोड्डा
ईसीएल राजमहल परियोजना में कोयले का उत्पादन के क्षेत्र में अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है स्पष्ट है कि यह प्रबंधकीय क्षमता कठिन परिश्रम गहन सूझबूझ एवं लगन का प्रतिफल है यूं तो कोयला उत्पादन के दौरान विभिन्न तरह की बाधा ए यथा भूमि अधिग्रहण की समस्या विस्थापितों की पुनर्वास की समस्या सामाजिक आंदोलन का शिकार तथा कानूनी प्रावधान की समस्याएं आती रही इसके बावजूद भी कोयले का उत्पादन एवं डिस्पैच तथा ओवर बर्डन इत्यादि के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ाना जो कर्मठ व्यक्तित्व को दर्शाता है स्पष्ट है कि पूरे टीम के द्वारा संचालित करने वाले महाप्रबंधक प्रभारी श्री अरूपानंद नायक के द्वारा यह कीर्तिमान स्थापित किया गया ज्ञात हो कि श्री नायक जो एक कुशल प्रशासक अनुभवी लग्नशील एवं कर्मठ व्यक्तित्व वाले छवि के हैं जो कामगारों एवं प्रबंधन के बीच सामंजस्य स्थापित कर अपने लक्ष्य की दिशा में लगातार आगे बढ़ते रहे जब से श्री नायक का परियोजना में योगदान हुआ तब से विभिन्न श्रमिक संगठनों के साथ-साथ भूवि स्थापित के साथ सामंजस्य स्थापितकरते हुए कोयले के उत्पादन के दिशा में लगातार वृद्धि होती रही