समाज जागरण/अखिलेश सिंह
हरदोई। आगामी बकरीद और श्रावण मास कावड़ यात्रा के दृष्टिगत थाना पाली मेंउप जिलाधिकारी राकेश सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में बड़ी संख्या में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु शामिल हुए। उपजिलाधिकारी श्री सिंह ने धर्मगुरुओं से संवाद के दौरान कहा कि हमारे धर्मगुरु भाईचारे के संदेश के साथ लोगों के बीच जाएं। सभी लोग भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। धर्मगुरुओं ने प्रशासन का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी पाली व क्षेत्र के धर्मगुरु उपस्थित रहे।