महात्मा गांधी और शास्त्री को किया याद

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को रिद्धि सिद्धि डिजिटल लाइब्रेरी कोटवा में धूमधाम से मनायी गई। संस्था के डायरेक्टर रोहित उपाध्याय ने कहा आज का दिन राष्ट्रपिता के आदर्शो और सिद्धांतों पर उनके सद् विचारों को अपनाने का दिन है।हम सभी को हिंसा के मार्ग को त्याग कर अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए।प्रीतेश त्रिपाठी ने कहा लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी के बताए गए आदर्श मार्ग पर हम सभी चल कर देश को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।प्रवीण उपाध्याय,दीपक,अजीत,रंजीत,आकाश,किशन,अमन,हंसराज, रजत,विपिन,अभिषेक,अविनाश
सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।