राजस्व शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करायें-जिलाधिकारी

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता हरिओम दूबे निवासी लच्छीपुर ने शिकायत किया कि शिवनायक दूबे की पम्पिंग सेट के बगल से गयी 11 हजार की तार जमीन से मात्र 6 फुट की ऊंचाई पर खण्ड़जा मार्ग से क्रास करायी गयी है जो पूरी बस्ती का आवागमन का एक मात्र रास्ता है, वाहन आते जाते समय अक्सर वह विद्युत तार टच हो जाता है दो पोल की दूरी भी मानक से ज्यादा है जिसके कारण तार बहुत ही कम ऊचाई पर है जिससे किसी भी वक्त अप्रिय घटना घटित हो सकती है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत रानीगंज को निर्देशित किया है कि लटके हुये तार को ठीक करायें अन्यथा दुर्घटना की स्थिति में जेई की जिम्मेदारी तय करें। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान दें।

Leave a Reply