पालीगंज में स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का एक दिवसीय धरना

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना जिला

पटना/ मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने पटना जिले के पालीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ एक दिवसीय धरना का आयोजन किया।
जानकारी के अनुसार बिहार में बिजली बिभाग की ओर से लगाई जा रही स्मार्ट मीटर का विरोध जारी है। जिसके तहत मंगलवार को पालीगंज प्रखण्ड कार्यालय परिसर में सैकड़ो राजद कार्यकर्ता जमा हुआ। उन कार्यकर्ताओ ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी किया। मौके पर पालीगंज के पूर्व विधायक सह राजद के पटना जिलाध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव ने कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर लगवाकर गरीबो पर अत्याचार कर रही है। वही उन्होंने स्मार्ट मीटर के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए इसे सरकार की साजिश करार दिया और कहा कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है। इसमें बढ़ा हुआ बिल आ रहा है। सरकार इसमें बड़े कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। वही धरना के बाद राजद का एक प्रतिनिधिमंडल पालीगंज बीडीओ से मिलकर स्मार्ट मीटर, सरकार और बिजली कंपनी के खिलाफ एक ज्ञापन सौपा।
मौके पर राजद के पटना जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक पालीगंज दीनानाथ सिंह यादव, प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर दास, नगर पंचायत अध्यक्ष हैप्पी कुमार उमेश यादव, राम नारायण यादव, राम आशीष यादव, राज कपूर प्रसाद, पप्पू सिंह, पूर्व जिला पार्षद अरविंद कुशवाहा, नवल किशोर, श्रीकांत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply