राजद नेता डाक्टर शत्रुघ्न मंडल ने सिकटी विधानसभा के कई गांवों का लिया जायज़ा

मूसलाधार बारिश के कारण अररिया जिले की छोटी-बड़ी नदियां उफान पर

नेपाल से आने वाली सभी नदियों का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

सिकटी ।

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नेपाल से आने वाली सभी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे अररिया जिले की छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। नदियों का पानी अब निचले इलाकों में फैल रहा है, जिससे सिकटी, पलासी, अररिया के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वही सिकटी प्रखंड क्षेत्र के कौआकोह, पड़रिया, पोठिया, बेलवाड़ी , सहित आदि गावों में बाढ़ का पानी घुस गया है, डेढुआ पंचायत के सोहागमाड़ो, फुलवाड़ी , ढेंगरी गाव के कई जगह सड़को के उपर से पानी बह रहा है पानी , बहुत किसानों के फसल की भी हुई ही क्षति हुई है तो, दर्जनों लोगो के घरो में पानी घुसने से वे बेघर हो गए हैं जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
वहीं सिकटी विधानसभा क्षेत्र से राजद नेता डाक्टर शत्रुघ्न मंडल सिकटी के डेढुआ पंचायत के सोहागमाड़ो, पोखरिया, ढेंगरी सहित विभिन्न बाढ़ रहित क्षेत्र घुमकर बाढ़ की स्थिति जायज़ा का लिया और जिला प्रशासन से मुकम्मल व्यवस्था की मांग उठाई।

Leave a Reply