अमलाई से सिद्ध बाबा शांतिनगर तक सड़क निर्माण कराया जाए

: गीता नपा अध्यक्ष ने की महाप्रबंधक से मांग
अमलाई। नगर परिषद बरगवां अमलाई जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश के नगर परिषद बरगवां अमलाई की प्रारंभ सीमा (चंद्र मोहन पुरी )की दुकान से सिद्ध बाबा अमलाई तक पहुंच मार्ग रोड निर्माण कराने की मांग नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ने सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक से की है । ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड क्रमांक 6,7.8.9.10.11.12.13.14. 15 तक एकमात्र आवागमन मार्ग है और साथ ही नगर परिषद क्षेत्र से अमरकंटक तीर्थ- दर्शन स्थान जाने का मार्ग भी है जो की अत्यंत ही जीण शीण हो जाने के कारण आए दिन उक्त रोड से निकलने वाले वाहनों में अप्रिय घटनाएं होती रहती है जिससे समस्त क्षेत्र अंतर्गत आम नागरिक जनप्रतिनिधि एवं जनमानस में अत्यंत आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर तत्काल नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ने दिनांक 8/05/2024 को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड सोहागपुर क्षेत्र एरिया महाप्रबंधक को इस संबंध में ज्ञापन सौपा और चर्चाएं की। चर्चा के दौरान अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ने एरिया जीएम को बताया कि क्षेत्र नगर परिषद बरगवां के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत परेशानी होती है बरसात के समय बारिश में कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है इस दौरान उन्होंने निवेदन किया की जल्द से जल्द विशेष रुचि लेकर काम चालू कराये ताकि नगर परिषद के आम नागरिक जनमानस को आने जाने में कोई दिक्कत परेशानियां न हो इस दौरान एस ई सी एल महा प्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि इस रोड को जल्द से जल्द चालू करेंगे ।ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ,श्री अभिषेक गुप्ता , वार्ड पार्षद सौरभ कोरी आदि उपस्थित रहे।