मेडिहेल्‍प फाउंडेशन द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का समापन, 10 हजार से अधिक लोगों को किया गया जागरुक ।

मेडिहेल्‍प फाउंडेशन द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का समापन कल दिनांक 23 जून को मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट की सहायता से मेडिहेल्‍प फाउंडेशन द्वारा पिछले 2 महिने से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान का समापन हुआ।

मेडिहेल्‍प फाउंडेशन के द्वारा दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज, जसोला विहार, जामिया नगर, सरिता विहार आदि के विभिन्न इलाकों मे सड़क सुरक्षा अभियान को चलाकर लोगों को यातायात नियम और सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक करने के लिए इस अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत सेमिनार, वर्कशॉप, नुक्‍कड़ नाटक, रोड शो, रोड रैली, मास्‍क तथा पर्चा वितरण किया गया। इस अभियान में 10 हजार से अधिक लोगों को जागरुक किया गया। इस समापन आयोजन के दक्षिण पूर्वी दिल्‍ली के सरिता विहार सर्कल के ट्रैफिक इंस्‍पेक्‍टर श्री सोहन लाल बिजारिया मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा लोगों को सड़क सुरक्षा की बहुत सारी जानकारियाँ दीं। इस समाधान समारोह में मेडिहेल्‍प फाउंडेशन के मेनेजिंग ट्रस्‍टी श्री एस. एन. रजा ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों का धन्‍यवाद प्रकट किया।