समाज जागरण / सरफराज खान
लखीसराय बिहार । बिहार के लखीसराय जिला बने 30 साल हो गया लेकिन आज भी जिला सड़क जाम से लेकर मूल-भूत सुविधाओे के इंतजार मे है। वर्ष-1994 को लखीसराय जिला अस्तित्व मे आने के 30 वर्ष बाद भी आज तक लखीसराय शहर को जाम से मुक्ति नहीं मिली! आज भी जाम जैसी जटिल समस्या से लखीसराय बाजार कराह रही है!
आश्चर्य इस बात की है कि दो केंद्रीय मंत्री, उपमुख्यमंत्री लखीसराय जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे है फिर भी लखीसराय शहर जाम का दंश झेल रहा है। जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अभी तक शासन -प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है! लखीसराय बाजार के लोगों को कोर्ट या जिला मुख्यालय पहुंचने में जाम के कारण घंटों लग जाते हैं! यही स्थित शहर से विद्यापीठ चौक तक पहुंचने की है। प्राय भीषण जाम के कारण गंभीर रोग से ग्रस्त मरीज भी कई बार अस्पताल पहुंचने से पहले हीं दम तोड़ देते है!
प्रशासन के ढीली रवैया के कारण यातायात नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती है। वहीं मुख्य बाजार में अतिक्रमण भी जाम का बड़ा कारण है! लोगों की माने तो विकसित भारत की कल्पना लखीसराय शहर में बेईमानी साबित हो रही है! सरकार और प्रशासन द्वारा लखीसराय शहर को जाम से मुक्त करने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जाना आश्चर्यजनक पहलू से कम नहीं है!आखिर शहर को कब मिलेगी जाम से मुक्ति मिलेगी यह बड़ा यक्ष प्रश्न बनकर खड़ा है! वहीं सड़क जाम को लेकर लखीसराय के यातायात पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि जाम से निजात दिलाने के लिए जल्द ही ठोस पहल की जाएगी!