रोहतास: एक ही घर के सात बच्चे सोन नदी में डूबे

6 बच्चों की डूबने से हुई मौत,एक की तलाश जारी

रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण सासाराम रोहतास

रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड स्थित तुम्बा में सोने नदी में डूबने से 6 बच्चो की मौत हो गई। पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि एक ही घर के आठ बच्चे नहाने के लिए सोन नदी में गए थे। इसी दौरान एक बच्चा नदी में डूबने लगा और उसी को बचाने के दौरान सभी बच्चे सोन नदी की तेज धार में बह गए। इस दौरान एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि 6 बच्चों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। वही खबर लिखे जाने तक एक बच्चों की तलाश अभी भी जारी थी। बच्चों की मौत घटना की सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम राहत बचाया में लग गई है। डेहरी एसडीएम व डीएसपी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोर के माध्यम से सभी बच्चों की तलाश में जुटे थे। वही दो लापता बच्चों को खोजने के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार 8 बच्चे नहाने के लिए सोन नदी में गए हुए थे। इसी दौरान एक बच्चा नदी में डूबने लगा जिसे बचाने के लिए बारी बारी से सभी बच्चे सोन नदी में उतरने लगे और तेज धार में बह गए, हालांकि इस दौरान एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जबकि सात बच्चे तेज धारा में बह गए जिसमें से 6 बच्चों के शव को निकाल लिया गया है। जबकि गोताखोर की मदद से एक बच्चे की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार सोन नदी में डूबे हुए बच्चों में 4 एक ही माता पिता के बच्चे शामिल है। जिसमे 3 बच्चों की मौत हो गई और चौथे की तलाश जारी है। बताया जाता है की झारखंड के रांची निवासी नंद किशोर अपने पत्नी और सभी बच्चों के साथ अपने ससुराल तुम्बा आए हुए थे। उनके चारो बच्चे घर के अन्य बच्चों के साथ बोरिंग पर नहाने के बहाने घर से निकले थे। परंतु सभी बच्चे बोरिंग पर न जाकर सोने नदी ने नहाने चले गए। मरने वालो बच्चों में रांची झारखंड निवासी नंद किशोर गोंड की 15 वर्षीय पुत्री निभा कुमारी,12 वर्षीय पुत्री निधि कुमारी, 6 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के अलावा केदार गोंड के 10 वर्षीय पुत्र अभय कुमार, टुनटुन गोंड के 12 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार, कृष्णा गोंद के 12 वर्षीय पुत्र राजू कुमार शामिल है। जबकि नंदकिशोर गोंड की 8 वर्षीय पुत्री गुनगुन कुमारी की तलाश जारी है।

Leave a Reply