ब्यूरो चीफ़/ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण
रेणुकूट/ सोनभद्र। रोटरी विद्यालय मुर्धवा के प्रांगण में शिविर का उद्घाटन रोटरी वाराणसी सनराइज के अध्यक्ष रोटेरियन देवाशिश, रोटरी क्लब रेनुकूट की अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. नीलम त्रिपाठी, और रोटरी रेनुकूट के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन एन.एन. रॉय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर कम्युनिटी सेवाएं रोटेरियन डॉ. प्रेमलता एवं शिविर संयोजक रोटेरियन सुधीर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर किया। रोटेरियन डॉ. नीलम त्रिपाठी ने बताया कि यह शिविर रोटरी क्लब रेनुकूट का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस शिविर में क्लब के सभी सदस्यो के सहयोग से 7 दिसंबर 2024 को एक कृत्रिम अंग जांच शिविर आयोजित कर लाभार्थियों का चयन किया गया था, जिन्हें आज कृत्रिम अंग वितरित किए गए। साथ ही, आज भी नए लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें आगामी शिविर में कृत्रिम अंग वितरित किया जाएगा।
रोटरी क्लब वाराणसी सनराइज के मेन्टर रोटेरियन राजीव जयपुरिया ने बताया कि इस क्षेत्र में कई दिव्यांग भाई-बहन हैं जिन्हें कृत्रिम अंगों की आवश्यकता है, इसलिए हमने रोटरी क्लब रेनुकूट के साथ मिलकर इस शिविर का आयोजन किया है और भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करते रहेंगे।
शिविर में सभी लाभार्थियों एवं उनके परिजनों हेतु चाय, नाश्ता, फल और भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ सभी को कंबल वितरित किए गए।
इस आयोजन में रोटेरियन आदित्य पाण्डेय, रोटेरियन उमेश मिश्रा, रोटेरियन अजीत अस्थाना, रोटेरियन रामविलास, रोटेरियन हेमंत, रोटेरियन रमेश, रोटेरियन सी.एस. शर्मा,रोटेरियन आलोक पाण्डेय रोटेरियन मुकेश, और रोटेरियन डॉ. डी.पी. सक्सेना रोटेरियन सुजीत सान्याल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।
ग्रासिम केमिकल्स CSR और हाई टेक कार्बन CSR द्वारा दिव्यांगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी।
रोटरी क्लब रेनुकूट के सचिव रोटेरियन संजय रुंथला ने बताया कि आज के शिविर में 54 दिव्यांगों को 86 कृत्रिम अंग वितरित किए गए और 12 नए दिव्यांगों का चयन किया गया, जिन्हें आगामी शिविर में कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर कम्युनिटी सर्विसेज डॉ. प्रेमलता ने सभी सहयोगी संस्थाओं, वाराणसी सनराइज के सदस्यों, दिव्यांगजनों और रोटरी रेनुकूट के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्हें आभार व्यक्त किया।