समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । फुलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के कैश काउंटर से लगभग 3 हजार एक युवक ले भागा। घटना की जानकारी थोड़ी देर बाद होने पर हड़कम्प मच गया। घटना सोमवार की अपराह्न की है।
बताते है कि उसी बैंक शाखा ने आधार संशोधन का काम काम होता है। आधार संशोधन के दौरान एकत्र हुए शुल्क के 2850 रुपये जमा करने कर्मचारी अरुण कुमार पहुचा कैशियर के व्यस्त होने के कारण कैश काउंटर के एक किनारे रख वापस अपने कार्य मे जुट गया। उसके बाद एक युवक रुपये निकालने पहुचा युवक, कैशियर को व्यस्त देख उक्त काउंटर पर रखे रुपये को कड़ी सुरक्षा के बीच ले भागा। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो कैशियर को लापरवाह व ईयर फोन लगाकर काम करने व ग्राहकों से सलीके से व्यवहार न करने का आरोप भी लगा।
इस बाबत शाखा प्रबंधक श्वेताराज ने बताया कि घटना हुई है लेकिन कोई तहरीर पुलिस को नही दी गई है। कैशियर के खिलाफ शिकायत मिली है जांच की जाएगी।