सड़क क्रॉस करने के क्रम में अधेड़ को कुचलकर मिनी ट्रिपर खंता में पलटा एक व्यक्ति की मौत व एक घायल*

*

🔴 _मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के समीप एनएच 80 पर गुरुवार करीब सुबह 6 बजे की घटना_

🔴 _आक्रोशित लोगों ने सरकारी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर घटनास्थल पर शव के साथ एनएच 80 को लगभग 30 मिनट तक जाम रखा_

🔴 _पुलिस ने ट्रिपर चालक को हिरासत में लिया है_

_लखीसराय से जिला संवाददाता अनुराग आनंद की रिपोर्ट_ ✍️

*सूर्यंगढ़ा:-* सूर्यगढ़ा-मुंगेर एन एच 80 पर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव के समीप एक बाइक चालक को बचाने के क्रम में मिनी ट्रिपर सड़क के किनारे से खेत जा रहे एक 55 वर्षीय किसान को कुचलता खंता में पलट गया. घटना गुरुवार सुबह करीब 6 बजे की है. हादसा में अवगिल-रामपुर पंचायत के हुसैना गांव के स्वर्गीय एतवारी महतों का पुत्र प्रभु महतों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि इसी गांव की 60 वर्षीय बाइक चालक मुंगेरी महतों को उपचार के लिए सूर्यगढ़ा सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर बाइक चालक बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकारी लाभ की मांग को लेकर घटनास्थल के पास शव के साथ लगभग 30 मिनट तक एनएच 80 को जाम रखा. किरणपुर पंचायत के मुखिया शैलेंद्र कुमार द्वारा सरकारी प्रावधान के मुताबिक मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के आश्वासन दिए जाने के बाद जाम को हटाया गया.

🔴 _कैसे हुआ हादसा_

जानकारी के मुताबिक बाइक चालक हुसैना गांव का 60 वर्षीय मुंगेरी महतों बाइक से अपने घर से खेत जा रहा था. हुसैना गांव के समीप बाइक चालक सड़क क्रॉस कर रहा था. अचानक बाइक के बीच सड़क पर आ जाने से सूर्यगढ़ा से मुंगेर की ओर जा रहे ट्रिपर का चालक अपना संतुलन खो दिया.और ट्रिपल असंतुलित होकर सड़क किनारे पैदल खेत जा रहे हुसैना गांव के 55 वर्षीय किसान प्रभु महतों को कुचलता खंता में पलट गया. प्रभु महतों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक चालक मुंगेरी महतों का सूर्यगढ़ा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया है. घटना के बाद मेदनीचौकी पुलिस घटनास्थल पहुंची और ट्रिपर चालक को हिरासत में ले लिया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष अतहर रब्बानी ने घटना की पुष्टि की है.