सड़क दुर्घटना में जनता की मौत पर भड़के आक्रोशित भीड़ ने पुलिस वाहन को बनाया निशाना ,पुलिस वाहन हुआ क्षतिग्रस्त


देव -अम्बा पथ कालीकरण के नाम पर सरकारी खजाना लूट, प्रशासनिक मनमानी एवं अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से होते आ रहे हैं आम जनता की मौत मौत।

देव-अम्बा पथ सिंगल रोड़ के दोनों किनारे गड्ढे में तब्दील, ठेकेदार की लापरवाही के कारण बरसात के मौसम में सैकड़ों लोग होते हैं जख्मी तथा अनेकों का होता है मौत।

दैनिक समाज जागरण, जिला संवाददात्ता वीरेंद्र यादव /अनिल कुमार मिश्र ब्यूरोचीफ, औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 26 सितंबर 2022 :- औरंगाबाद ज़िला के देव थाना क्षेत्र का देव- अम्बा पथ में नवरात्र के पहले दिन हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक वार्ड सदस्य कि मृत्यु हो ग ई हैं वहीं और एक व्यक्ति को जख्मी हलात में ईलाज किया जा रहा है। सड़क दुर्घटना में एक की मौत एवं एक ब्यक्ति को बुरी तरह जख्मी हो जाने की सूचना फैलते ही ग्रामीण सड़क पर उतर गये और सरकार एवं जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर बवाल काटा और रोड पर पेड़ गिरा कर तथा अम्बा देव पथ के सभी जगहों पर यातायात बाधित कर दिया और आक्रोशितों की भीड़ ने देव थाना के पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है ।


घटना का सूचना पाकर देव थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय, देव प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, देव अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। फिर क्या था। आक्रोशित लोग उग्र हो गए और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। भीड़ने एक पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए पेड़ों को काटकर रोड पर गिरा दिया और सरकार जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे।
सूचना पाकर औरंगाबाद एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम को हटाया ।

जनसमूह को कहना है कि देव अम्बा रोड़ कालीचरण के नाम पर हमेशा सरकारी खजाने की लूट जाते हैं रोड के दोनों काफी गड्ढे हैं सिंगल रोड के दोनों किनारे भरने के नाम पर सरकारी राशि को ठेकेदार खा जाते हैं प्रतिफल आए दिन सिंगल रोड़ होने तथा रोड़ के दोनो किनारें गड्ढों में तब्दील हो जाने के कारण घटना होती रहती है। लेकिन इस पर किसी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि को ध्यान नहीं है। हम लोगों को मांग है। कि जितना जल्दी हो सके देव अम्बा रोड़ का चौड़ी करन किया जाए। ताकि आए दिन इस तरह का घटना ना हो।

मृतक के पहचान देव थाना क्षेत्र के चट्टी बजार निवासी बिकाश कुमार,पिता रामजन्म साव के रूप में की गई है । वही एक युवक घायल है। जिसका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि। विकास कुमार,इसरौर पंचायत वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य था। और वह अपने चचेरा भाई रामजी प्रसाद गुप्ता, के साथ बाइक पर सवार होकर देव बाजार जा रहा था। इसी बीच सिमरी मोड़ के पास सीमेन्ट से लदे एक महेन्द्रा ट्रैक्टर ने कुचल दिया। और दोनों वहीं छटपटाने लगे। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों का हॉस्पिटल पहुंचाया। गया जहां चिकित्सकों ने वॉर्ड सदस्य विकास कुमार, को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक को इलाज किया जा रहा है।

आक्रोशित लोगों का कहना है। कि देव -अम्बा रोड़ में कालीचरण के नाम पर हमेशा सरकारी खजाने की लूट किया जाता हैं रोड सिंगल है और रोड़ के दोनों किनारे काफी गड्ढे हैं सिंगल रोड के दोनों किनारे गड्ढे को भरने के नाम पर सरकारी राशि को ठेकेदार खा जाते हैं प्रतिफल आए दिन सिंगल रोड़ होने तथा रोड़ के दोनो किनारें गड्ढों में तब्दील हो जाने के कारण सड़क दुर्घटना में प्रतिवर्ष लाखों लोगों को जख्मी में घायल होना पड़ता है तथा कई लोगों की जान भी चले जाते हैं। लेकिन इस पर किसी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि को ध्यान नहीं है। हम लोगों को मांग है। कि अंबा देवी कालीकरण के नाम पर सरकारी खजाने की लूट को बंद किया जाए और यथाशीघ्र इस रोड को चौड़ीकरण किया जाए। ताकि आए दिन इस तरह का घटना ना हो।