
*
नगर निगम कर्मचारीयो की तीन मांगे>>>>>>>>
*नोडल पाधिकारी दिनकर प्रसाद को माफी मांगनी होगा*
*दो माह का बकाया वेतन देना होगा*
*करोना काल का बकाया भत्ता अभिलंभ देना होगा*
*दुसरी सिफ्ट का भी वेतन देना होगा*
संवाददाता गजेंद्र कुमार जिला गया बिहार
नगर निगम के कर्मचारियों ने आज नगर निगम स्टोर के समीप दैनिक मजदूरों व चालकों ने समय अनुसार वेतन भुगतान ना होने से आक्रोश में आकर विरोध किया कहा हमलोग को समय अनुसार वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है और पिछले साल करोना काल में भी वेतन भुगतान नही किया गया था जिससे मेरी आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है और आए दिन समय अनुसार वेतन भुगतान नहीं होता है नगर निगम के वरीय कर्मचारी व नोडल अधिकारी के द्वारा दुर्व्यवहार व जलील करते हुए काम करने का आदेश अक्सर दिया जाता रहता है जिससे दुख भरी पीड़ा मीडिया के समक्ष सुनाया और समस्या का निदान हेतु लगाया गुहार वहीं समाजसेवी रवि बर्नवाल ने मजदूरों को विरोध करते हुए देखा तो उनके पास जाकर परेशानीयो को सुनकर निदान कराने का लिया संकल्प।