(अजमेर आलम संवाददाता)
गौनाहा / प्रखंड के डरौल पंचायत अंतर्गत गुरुकुल शिक्षण संस्थान शेरहवा भुस्की के छात्र साजिद अंसारी ने मैट्रिक परीक्षा में 439 अंक के साथ गणित जैसे कठिन विषय में 100 नंबर लाकर माता-पिता के साथ-साथ अपने शिक्षण संस्थान का गौरव बढ़ाया है। वही गुरुकुल शिक्षण संस्थान के संस्थापक मनोहर कुमार साह ने बताया कि साजिद अंसारी डरौल पंचायत के नया टोला भुस्की के एक गरीब मजदूर परिवार का लड़का है जिसके पिता सिलाई का काम कर बड़ी मेहनत मशक्कत से परिवार का गुजारा तथा बेटे को पढ़ाते है। वही छात्र के माता शबनम खातून ने बताया कि बच्चे के पढ़ाई के लिए हम लोग अपने छोटी-छोटी ख्वाहिशों को दबाकर साजिद के पढ़ाई के लिए एक-एक पैसा बचाते थे जिससे अपने बेटे को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे सकें। आज मैं बहुत ही खुश हूं कि हम लोगों के द्वारा किए गए त्याग एवं बलिदान आज रंग लाया है।हम जैसे गरीब का बेटा इतना कम साधन और सुविधा में अच्छा नंबर से पास होकर हम लोगों का मान सम्मान एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। परीक्षा में उत्तीर्ण पुत्र को मिठाई खिलाते हुए स्नेह प्रेम के साथ कामयाबी के शिखर तक पहुंचने का आशीर्वाद देते हुए मां भावुक हो पड़ी। वही साजिद अंसारी के शिक्षक द्वारा बताया गया कि छात्र शुरू से ही पढ़ाई में काफी रुचि रखता था। काफी मेहनत और लगन से गंभीरता पूर्ण परीक्षा को लेकर सभी विषयों पर तैयारियां किया करता था खासकर गणित विषय में शुरू से ही इसका रुझान अच्छा था। जिसका फल स्वरुप परीक्षा में गणित जैसे कठिन विषय में 100 नंबर लाना किसी छात्र के लिए बहुत ही कड़ी चुनौती होता है जो इसने संभव कर दिखाया है। आगे उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेरे विद्यालय से दर्जनों छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास होकर हमारे शिक्षण संस्थान का नाम रौशन किया है। इसके लिए मैं सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं कि भविष्य में वह कामयाबी की शिखर तक पहुंच कर देश और समाज का नाम रौशन करें ।