नानपारा बहराइच: कई वर्षो से सड़क जर्जर, अधिकारी नही दे रहे ध्यान

कई वर्षो से है सड़क जर्जर रास्ता बना समुंदर नहीं बन रही है सड़क अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान नानपारा बहराइच नानपारा तहसील विकास खंड बलहा के ग्राम सिलेटनगंज की सड़क बद से बदतर है नहीं दे रहा कोई अधिकारी, विधायक,सांसद ध्यान बताते चलें नानपारा श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल के बगल का मार्ग जो कई गावँ को जाता है!गुलालपुरवा, सैनमड़ाईय्या, सिलेटनगंज, बेचईपुरवा, जुड़ा, जागरमपुरवा, शिवपुर, इमामगंज, को मिलता है | जिसके लिए कई वर्षो से ग्रामवासी सड़क बनवाने की मांग कर रहे है!मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है ग्रामवासीयो ने कई बार विधायक व अधिकारियो से सड़क बनवाने की गुहार लगाई है मगर उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है जबकि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, माधुरी वर्मा का आवास भी इसी मार्ग सिलेटनगंज मे है सड़क निर्माण ना होने की वजह से इस मार्ग पर कई जगह जलभराव होता है जलभराव की वजह से कितने मोटरसाइकिल व ऑटो रिक्शा सड़क पर पलट जाता है इससे राहगीरों को चोटें भी आती हैं कई लोगों का हाथ पैर भी टूट चुका है पर अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान कई लोगों ने जनसुनवाई ऐप के द्वारा मुख्यमंत्री के वहां भी शिकायत की पर अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई!