समाधान यात्रा में कटोरिया आएंगे सीएम नीतीश कुमार, प्रशासनिक तैयारी शुरू।


दैनिक समाज जागरण कटोरिया से धर्मेंद्र रतन।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के आगमन को लेकर  जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक 6 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार बांका आने वाले हैं ।इसको लेकर जिला प्रशासन बांका के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। संभावित कार्यक्रम को लेकर कटोरिया प्रखंड के मनियां गांव के तसर उत्पादन केंद्र, लेमन ग्रास प्लांट, शहद उत्पादन केंद्र, बकरी पालन सहित चांदी की मछली कारीगरों बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। शनिवार को बांका डीएम अंशुल कुमार ने लेमनग्रास के परिसर को समतलीकरण एवं बकरी फार्म केंद्र का रंग रोगन करने का निर्देश दिया ।
इस मौके पर बांका एसपी डॉ सत्यप्रकाश, उप विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार ,एसडीएम डॉ प्रीति के अलावे प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।