सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन अस्पताल में परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत मेला आयोजित कर किया जागरूक*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चल रहे परिवार नियोजन पखवारा के तहत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन परिसर में प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा के नेतृत्व में परिवार नियोजन पखवारा शिविर मेला आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा एके सिन्हा व स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ यश राज तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गर्भनिरोधक गोली, व कंडोम आदि वितरण किया गया। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ यश राज ने बताया कि परिवार नियोजन के संसाधनों के इस्तेमाल में गति लाने के उद्देश्य से 12 सितंबर से 24 सितंबर तक जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस दौरान परिवार नियोजन के अस्थाई एवं अस्थाई साधनों के अत्यधिक इस्तेमाल कर जोर देने के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों से समुदाय जागरूकता बढ़ाने पर जोड़ दिया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई संसाधन से जुड़ी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध है इतना ही नहीं इन उपायों को अपनाने पर लाभुकों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दे रही है उन्होंने पुरुष नसबंदी पर जोर देते हुए बताया कि पुरुष नसबंदी एक सरल उपाय हैं जिसमें पुरुषों को कोई खतरा नहीं होती। सरकार पुरुष नसबंदी के लिए लाभुक को ₹3000 नगद राशि देते हैं साथ ही महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थियों को ₹2000 दिए जा रहे हैं इसी दौरान प्रसव के उपरांत बंध्याकरण कराने पर लाभुक महिलाओं को ₹3000 व सामान्य बंध्याकरण पर₹2000 दी जा रही है। इसके उपरांत गर्भपात के उपरांत कॉपर टी लगाने पर लाभार्थियों को ₹300 गर्भनिरोधक सुई लगाने पर ₹100 बतौर सहायता राशि दी जाती है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा ए के सिन्हा के अलावा डॉ अभिजीत कुमार डॉक्टर भोलानाथ गोराई आसिफ इकबाल, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार एएनएम इंदु कुमारी जीएनएम प्रीति कुमारी स्नेहा कुमारी सिंधु कुमारी, ममता बिनवा देवी आदि स्वास्थ्य कर्मी के साथ दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे।