संवाददाता/ अरुण पांडेय (गुरूजी) दैनिक समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर घोरावल नगर के वार्ड न. एक दलित बस्ती मे संविधान गौरव अभियान के तहत घोरावल मंडल के सेक्टर घोरावल में समापन समारोह का कार्यक्रम घोरावल मंडल अध्यक्ष सीमा गुप्ता के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम मे उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ ने बाबा साहेब के मूर्ति पर माला फूल चढाकर श्रद्धांजली दी. मंडल अध्यक्ष ने बाबा साहेब के अपमान बारे मे कहा कि विपक्ष द्वारा भाजपा पर जो आरोप लगाने का कार्य किया गया है वह सरासर गलत है.भाजपा ने हमेशा से भारत रत्न बाबा साहेब की विरासत का सम्मान किया है. प्रधानमंत्री मोदीजी ने नई दिल्ली मे अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र की स्थापना की जो शोध और सामाजिक, आर्थिक बदलाव के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप मे कार्य करता है. इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक प्रेम प्रकाश भारती, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक अग्रहरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण पांडेय, बाबूलाल शर्मा, अनुराग जी, सेक्टर संयोजक चंदन चौरसिया, सूरज भारती, दीपक अमरेश तथा नगर के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।