समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
क्षेत्र के सेवापूरी विकासखंड के बिनौली ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मचारी संजय कुमार 9 दिसंबर से बिना किसी जानकारी के अपने कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित होने के कारण उनके खिलाफ विधि द्वारा कार्रवाई करने का आदेश एडीओ पंचायत ने दिया। बताते चलें एडीओ पंचायत सेवापूरी योगेंद्र कुमार पाल निरीक्षण के दौरान दौरान बेनौली ग्राम सभा में पहुंचे थे। वहां पर उपस्थिती पुस्तिका का निरीक्षण किया तो पता चला कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी पिछले 9 तारीख से बिना किसी सूचना अपने कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित मिला इस बाबत उन्होंने जब ग्राम प्रधान से जानकारी ली तो उन्होंने बताया सफाई कर्मचारी के अनुपस्थिति की कोई जानकारी हमें नहीं है वही एडीओ पंचायत में सफाई कर्मचारी के खिलाफ जांच कर करवाई करने की बात कहि।