सफाईकर्मियों की हड़ताल से चरमराई नगर की सफाई व्यस्वस्था

समाजिक कार्यकर्ता अरविंद ने कार्यपालक अधिकारी से की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग

समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया

छतरपुर (पलामू): निकायकर्मियों की हड़ताल के कारण छतरपुर नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, सभी कार्य ठप्प पड़े हैं। इस बावत छतरपुर विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष सह नगर के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमून ने नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी से प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि निकाय कर्मियों की मांगों के बावत आलाधिकारियों से बात कर कार्यापलक अधिकारी समाधान निकालें। उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण पीएम आवास के लाभुकों का भुगतान नहीं हो पा रहा है, भुगतान करने वाले कर्मी क़िस्त भुगतान के एवज़ में लाभुकों से पैसे मांग रहे हैं।
नए कार्यालय भवन में शिफ्ट होने की सूचना कार्यालय द्वारा जनसाधारण को उचित तरिके से नहीं दी गयी जिसके कारण नया कार्यालय कहां खुला है उससे लोग अनभिज्ञ हैं। नगर के लोग पुराने कार्यालय में ताला लगा देख कर वापस लौट जा रहे हैं। नगर में चारों तरफ गंदगी का अंबार पसरा है ऐसे में बारिश का मौसम होने के कारण, नगर में बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। सफाई का कुछ वैकल्पिक रास्ता निकलने की मांग की है साथ ही यह भी कहा कि बुनियादी सुविधाएं नहीं होने के बावजूद मजबूरीवश नगरवासी होल्डिंग टैक्स देने को विवश हैं।
ऐसे में नगर पंचायत का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह समस्याओं का समाधान निकाले, वरना नगर के लोग भी अनशन करने को विवश हो जाएंगे।