संकुल गुन्नौर की बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर में सम्पन्न

समाज जागरण
मनोज यादव ब्यूरो अमेठी

मुसाफिरखाना अमेठी। उच्च प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर विकास खण्ड मुसाफिरखाना अमेठी में संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक सहायक अध्यापक हरि प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । कार्यक्रम का संचालन नोडल संकुल शिक्षक विवेक मिश्रा ने किया।
बैठक में निपुण भारत लक्ष्य को जनांदोलन के रूप में प्रचारित व प्रसारित किए जाने छात्र उपस्थित पर फोकस आधार वेरिफिकेशन को प्राथमिकता नामांकन बृद्धि के पूर्ण प्रयास
डीबीटी विद्यालय में बच्चों का ठहराव निपुण भारत बाल बाटिका आदि पर मुख्य फोकश किया गया।
बैठक को मुख्य रूप से ए आर पी अर्चना मौर्य राम नरेश यादव राम सुन्दर गयादीन प्रधानाध्यापक सत्य कुमारी कमलेश कुमार मिश्र सहायक अध्यापक अंकुर यादव उमेश कुमार विश्वकर्मा अमित यादव राजेन्द्र यादव बृजेश कुमार यादव उमेश कुमार सलिक राम मौर्य आदि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर संकुल गुन्नौर पूजा यादव सुमन प्रजापति राम बहादुर निर्मल कुमार पवन कुमार मज़ीदुन निशा अरुण कुमार पाल मिथिलेश कुमार सहित संकुल के समस्त स्कूलों के अध्यापक एव समस्त स्टाप मौजूद रहे।