संत बाबा देवेंद्र शाह सिंह सेवा समिति बरवाला ने हिसार बाईपास पर की लंगर सेवा


लंगर सेवा नेक व पुण्य का कार्य– नवप्रीत कौर शाह
हरियाणा / हिसार ((राजेश सलूजा) : समाजसेवी संस्था संत बाबा देवेंद्र शाह सिंह सेवा समिति बरवाला के तत्वावधान में श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में बरवाला शहर के हिसार बाईपास पर मीठे व शीतल पीने के पानी की छबील लगाई गई और आलू का प्रसाद वितरित करके लंगर की सेवा की गई| यह लंगर सेवा समिति की चेयरपर्सन नवप्रीत कौर शाह के नेतृत्व में की गई| समिति की चेयरपर्सन नवप्रीत कौर शाह ने बताया कि इस छबील में आने जाने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को रोक रोक कर मीठा व शीतल पीने का पानी पिलाया गया और आलू का प्रसाद वितरित किया गया| चेयरपर्सन नवप्रीत कौर शाह ने अपने संबोधन में मीठे व शीतल पीने के पानी की सेवा और लंगर सेवा को नेक व पुण्य का कार्य बताया और कहा कि यह लंगर सेवा भी समाज सेवा का अभिन्न अंग है| इस अवसर पर चेयरपर्सन नवप्रीत कौर शाह, बलजीत कौर शाह, अंतर्राष्ट्रीय अवार्डी महेंद्र सेतिया, प्रदीप पुनियां, हरबंस उर्फ टीटू वधवा, संजीव भाटिया, सुनीता वधवा, सुखविंदर कौर, मास्टर सुबे सिंह शेखावत, बीनू शेखावत, गुरबाणी कौर, मुख्याध्यापक जिले सिंह शेखावत, कैलाश कक्कड़, संजय चानना, एकजोत सिंह, दिनेश डूडेजा व राजेंद्र मुजांल आदि मौजूद रहे|