सन्तोष सबसे बड़ा धन है और स्वास्थ्य सर्वोत्तम उपहार है : सरोहा*

*
*समाज जागरण*
*बड़ोत*
जनता वैदिक कालेज बडौत में आई . क्यू.ए.सी.के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ इकाई द्वारा मुस्कुरायेगा इंडिया अभियान एवं मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत मेरा स्वास्थ्य मेरे हाथ विषय पर पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज प्राचार्य डाक्टर जय कुमार सरोहा ने कहा कि सन्तोष सबसे बड़ा धन है और स्वास्थ्य सर्वोत्तम उपहार है ।अतः आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ही आपके जीवन की अनमोल सम्पत्ति है।कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर गीता रानी नोडल अधिकारी मुस्कुरायेगा इंडिया केन्द्र ने कहा कि सकारात्मक सोच से मानसिक स्वास्थ्य उत्तम होता है ।सकारात्मक सोच ,व्यायाम,अच्छा खाना,भरपूर नींद एक अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के कारक है ।आम समाज में धारणा यह है कि मानसिक रोग उन लोगों में होता है जो मानसिक रूप से कमजोर होते हैं या फिर भटकती आत्माओं,भूतप्रेत के कारण होता है ।मैं बताना चाहूँगी कि मानसिक रोग एक आम समस्या है ।जो अवसाद, चिंता,तनाव और द्वि ध्रुवीय सोच से मानसिक स्वास्थ्य बाधित होता है ।डिम्पल कश्यप,पूजा मान,वर्षा,पूजा रूहेला आदि स्वयं सेविकाओं ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मनमोहक पोस्टर बनाये ।कार्यक्रम में डाक्टर नीलम राणा एवं डा शिवपाल ने स्वयं सेविकाओं का हौसला बढ़ाया ।