संतोषी माता की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा कर भंडारे का आयोजन



रिपोर्ट विकास शर्मा दैनिक समाज जागरण बिजनौर

नगीना- प्राचीन शिव योगेश्वर नाथ मंदिर लाल सराय के खुशीराम सैनी पुत्र मवासी सैनी ने परिजनों के साथ मिलकर श्रद्धा पूर्वक हरिद्वार से संतोषी माता की प्रतिमा लाकर पंडित राम गोपाल भट्ट व पंडित पवन शास्त्री द्वारा पंच दिवसीय पूजा कर संतोषी माता की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा कराई आज सुबह से ही पूजा अर्चना आरंभ होने के बाद लगभग 12 बजे मौहल्ला लाल सराय स्थित अपने आवास से खुशीराम सैनी ने अपनी पत्नी कविता देवी व अपने परिजनों के सहयोग से महावीर सैनी, अंकित सैनी,छोटू, पप्पू सैनी, समेत दर्जनों महिलाएं द्वारा सिर पर कलश यात्रा निकाली गई सिर पर कलश रखकर ही महिलाएं मन्दिर प्रवेश किया जहां पर पूजा पाठ के बाद संतोषी माता की प्रतिमा को स्थापित कर हवन यज्ञ कर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया । जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस भंडारे में राम सिंह सैनी सचिन कुमार महावीर सैनी संजय कुमार साहब नरेश सैनी आदि गणमान्य लोग प्राण प्रतिष्ठा और भंडारे में उपस्थित हुए।