बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता में मिस्टर बिहार बने नारदीगंज के साकिब। 

 नारदीगंज ,नवादा:- प्रखंड क्षेत्र के नारदीगंज बाजार निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद साकिब ने बॉडी बिल्डिंग में खिताब जीतकर  प्रखंड के साथ जिले का भी नाम ऊंचा किया है।  पटना में 3 अप्रैल को  राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दो-दो कैटेगरी में उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साकिब को मिस्टर फिजिक और बॉडीबिल्डिंग मे प्रथम स्थान मिला। उसके पिता अनीश कादरी उर्फ मदन मियां अपने पुत्र के बारे में  बताते हैं कि लगभग पिछले 3 वर्षों से वह इसकी तैयारी कर रहा था। नारदीगंज में जिम की सुविधा नहीं रहने के कारण वह राजगीर, हिसुआ, बिहार में जाकर जिम करता था। वही साकिब बताता है कि वह अपने प्रशिक्षक आयुष सिंह के बताये गये टेक्निक एक्सरसाइज और डाइट का वह कठोरता पूर्वक पालन करता रहा। इस दरमियान मुझे अपने पसंदीदा खानपान और घरेलू तेल मसाले वाली चीजों से दूर रहना पड़ा। हालांकि नारदीगंज बाजार जैसे छोटे से प्रखंड से होने की वजह से कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता था लेकिन मेरा लक्ष्य साफ था। मेरे भाइयों और अम्मी अब्बा ने बहुत सहयोग किया, मुझे किसी चीज की कमी नहीं होने दी ।वह  फेमस मॉडल साहिल खान को अपना आदर्श बताते हैं। वह कहते हैं मुझे आगे चलकर मॉडलिंग और बॉडी बिल्डिंग में कैरियर बनाना है ,और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा करना है। उसके  इस जीत पर प्रखंड वासियों में गर्व की भावना देखी जा रही है।