सारनाथ में शिक्षक गौरव सम्मान से सम्मानित हुई अंजली तोमर


वाराणसी : निपुण भारत मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला एवं शिक्षक समारोह का आयोजन धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी सारनाथ वाराणसी में केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान एवं बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन मंडलीय सहायक निदेशक  (बेसिक) वाराणसी एवं  उपनिदेशक/ प्राचार्य डाइट वाराणसी श्री उमेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में की गई।  विश्व शांति के  लिए बौद्ध दर्शन की प्रासंगिकता पर अपने शोध क्रियों  की प्रस्तुति  के लिए जनपद बलियासे प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज की अंजली तोमर  को विश्वविद्यालय द्वारा *शिक्षक गौरव सम्मान* से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय डॉ दयाशंकर मिश्रा ,आयुष मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, गेस्ट ऑफ ऑनर राज्य मंत्री डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा अध्यक्ष, राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश, केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान सारनाथ के कुलपति प्रोफेसर वड.छुग  दौर्जे नेगी , विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल कुमार सिंह अखिल भारतीय शिक्षण मंडल ने उत्कृष्ट अध्यापकों को नामांकन, कायाकल्प, पर्यावरण ,भाषा ,स्वच्छता, शैक्षिक उन्नयन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी विशिष्ट सेवाएं एवं समर्पित सहयोग के  साथ ही विश्व शांति में बौद्ध दर्शन के प्रासंगिकता के शोध क्रियों के तहत उन्हें  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों के125 शिक्षकों की प्रतिभागिता की गई । कार्यक्रम में मुख्य संयोजक के रूप में डॉ राजेश शर्मा राज्य स्तरीय प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया द्वारा संपन्न किया गया।