मारवाड़ी अतिथि सदन फारबिसगंज में अग्रवाल महिला मंच ने आयोजित किया सावन मेला

आगतों ने कहा अग्रवाल महिला मंच के द्वारा की जा रही सकारात्मक कार्यक्रम काबिले तारीफ है

फारबिसगंज ।

अग्रवाल महिला मंच के द्वारा रविवार को श्री मारवाड़ी अतिथि सदन में सावन मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अरविंद गोयल, समाजसेवी व राजद नेता इंजीनियर आयुष अग्रवाल, महिला मंच की अध्यक्ष सुमन जिंदल, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष कुणाल केडिया एवं महिला मंच की सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश वंदना एवं गणपति जी महाराज का स्मरण करते हुए मनमोहन नृत्य एवं झांकियां प्रस्तुत की गई। साथ ही साथ बच्चों के द्वारा गजानन जी महाराज को लेकर सुंदर प्रस्तुतियां पेश की गई। मेला में राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी एवं पुत्र के रूप में पूरे विश्व में उदाहरण के तौर पर जाने जाने वाले श्रवण कुमार के ऊपर भी झांकी विराज अग्रवाल के द्वारा प्रस्तुत की गई। बच्चों में चाहत केडिया, गूंज केडिया, पृष्टि अग्रवाल के द्वारा भगवान श्री राम, माता सीता एवं भगवान लक्ष्मण का रूप धारण कर एक और जहां फैंसी ड्रेस कंपटीशन में हिस्सा लिया गया वहीं दूसरी ओर अनाया अग्रवाल के द्वारा महारानी पद्मावती का रूप धारण कर समाज में महिलाओं के मान सम्मान की बढ़ोतरी एवं सर्वोच्च स्थान होने के बारे में अपने रूप से संदेश दिया गया। सावन मेला में कई तरीके के स्टॉल लगाए गए जिसमें समाज के बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा स्टॉल का आनंद उठाया गया। सामाजिक तौर पर संदेश देने के औचित्य से तृषा अग्रवाल के द्वारा प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल से होने वाली दिक्कतों एवं आने वाले समय में पर्यावरण पर पड़ने वाले असर पर भी मनमोहन मोहन प्रस्तुति दी गई। महिला मंच की अध्यक्ष सुमन जिंदल के द्वारा बताया गया कि संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देने के लिए एक ओर जहां तमाम संगठन अलग-अलग तरीके से जागरूकता फैलाने का काम कर रही हैं वहीं दूसरी ओर अग्रवाल महिला मंच भी अपने तरीके से सभी को एक धागे में पिरोकर समाज एवं देश की सभ्यता को संवारने में अपना योगदान दे रही है। मौके पर अग्रवाल महासभा के संरक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल महासभा की इकाई अग्रवाल महिला मंच के द्वारा जो सकारात्मक चीज समाज में की जा रही है वो काबिले तारीफ है और इसके लिए अग्रवाल महासभा पूर्ण रूप से अग्रवाल महिला मंच को हर पल हर समय हर जगह मजबूती प्रदान करने के लिए सक्रिय है। मौके पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अरविंद गोयल एवं कार्यकारी अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से कहा गया कि समाज ईट ईट के जुड़ने से बनता है और हमारे कुल देवता महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज के द्वारा यही बात हम सभी को सिखाई भी गई है। उन्होंने कहा की एक रुपैया एक ही जो परंपरा महाराजाधिराज के द्वारा हमें बताई गई है उसे आगे बढ़ाने का काम हमारे समाज के सभी अंग के कंधों पर है और युवा पीढ़ी एवं महिला पीढ़ी के आगे आने से समाज में एक अलग रौनक आती है। मौके पर अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष कुणाल केडिया ने कहा कि महिलाओं के द्वारा जो आयोजन किया गया है यह काबिले तारीफ है और अग्रवाल युवा मंच एवं अग्रवाल महिला मंच अग्रवाल महासभा के संरक्षण में लगातार कुछ अच्छा करने की दिशा में आगे बढ़ता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन दीपा अग्रवाल के द्वारा किया गया। सावन मेला में अन्य कई तरीके के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें म्यूजिकल चेयर मनोरंजन के लिए फौजी फौजी एवं कई तरीके के चीज उपहार के तौर पर भी आगंतुकों को प्रदान किया गया। कई तरीके की नृत्य एवं प्रस्तुति ने मेला में आए तमाम लोगों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे महिलाओं के जज्बे ने समाज को एक नई दिशा और दशा देने की शुरुआत कर दी है। महिला मंच की सरोज अग्रवाल शांत अग्रवाल संगीता कंदोई संगीता अग्रवाल अनीता अग्रवाल सुनीता गोयल सुनीता राजगढ़िया, सुलोचना धनावत, उर्मिला जैन दीपा अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों की कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रही। मौके पर संस्था के द्वारा सदस्यों के अलावे समाज के लोगों के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया जिनके द्वारा हर तरीके की मदद एवं सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाने में दिया गया।