स्कूली छात्र-छात्राओं तथा महिलाओं ने रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

रायसेन, 11 अक्टूबर 2023
मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी तथा कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार रायसेन जिले में स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें रैली, मानव श्रृंखला, दीवार लेखन, रंगोली, मेहंदी सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन में वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में सांची जनपद के ग्राम खरबई में शासकीय स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला निकालकर तथा जागरूकता रैली निकालकर नागरिकों को आगमी 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है। इस दौरान जनपद सीईओ, जनशिक्षक श्री सूर्यप्रकाश सक्सेना सहित अन्य शिक्षक और छात्र-छात्राएं शामिल हुई। इसी प्रकार औबेदुल्लागंज जनपद के ग्राम दिवटिया, हरिपुरा सहित अन्य ग्रामों में महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।