हाथी नाला क्षेत्र में आवागमन करने वालों में बन रही है डर की स्थिति
संवाददाता/ आनन्द कुमार।
दैनिक समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। नेशनल हाईवे से जुड़े हाथी नाला- दुद्धी मार्ग पर 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा हुआ. हाथी नाला क्षेत्र के बायोडायवर्सिटी पार्क से पिकनिक मना कर लौट रहे एक ही बस्ती के आठ लोग घायल हो गए. इसमें दो की हालत अत्यधिक गंभीर होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया. दो लोगों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसमें एक की रास्ते में मौत हो गई. जबकि दूसरे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लगातार दूसरे दिन हादसे से हाथीनाला क्षेत्र से आवागमन करने वालों में डर की स्थिति बनने लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत से एक ही बस्ती यानी टोले से जुड़े कई लोग टेंपो से हाथीनाला बायोडायवर्सिटी पार्क पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे. शाम 4 बजे के बाद वहां से टेंपो के जरिए ही घर के लिए वापस लौटने लगे जैसे ही वह पार्क से थोड़े दूर घुमावदार मोड़ पर पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से बचने के चक्कर में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें टेंपो चालक राकेश यादव 19 वर्ष पुत्र संतोष यादव निवासी कोटा और मीरा गौड़ 13 वर्ष पुत्री कैलाश गौड़ निवासी कोटा टोला वसुधा, थाना चोपन गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन -फानन में उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विनोद सिंह मैं दोनों की हालत को खासा गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, कुछ देर के बाद ही मीरा की मौत हो गई. हादसे में प्रीति पठारी पुत्री कृपाशंकर, नीरा पुत्री कैलाश, गंगा केवट पुत्र ललित, अशोक पुत्र रमाशंकर साहनी, अंजलि पठारी और सुधा पुत्री कृपाशंकर भी चोटिल हो गए. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गई. पुलिस ने बालिका की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।