स्व. टेकलाल महतो की 13 वी पुण्यतिथि मनाई गई।

दैनिक समाज जागरण
कामाख्या नारायण मिश्र
वरीय संवाददाता
धनबाद (झारखंड ):- 27 सितंबर 2023:जिले के सिजुआ स्थित टुंडी विधायक मथुरा महतो के आवासीय कार्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सदस्य , मांडू विधान सभा से पांच बार रहे विधायक तथा गिरिडीह लोकसभा के पूर्व सांसद स्वर्गीय टेकलाल महतो की तेरहवीं पुण्य तिथि सादगी पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो नेता बसंत महतो, गोविंदपुर बीससूत्री अध्यक्ष अखतर अंसारी,बाबुनाथ महतो,ऐनुल अंसारी,प्रतोष महतो,सुमित महतो,राजेश महतो, मीतन हांडी, नकुल विश्वकर्मा, विकास कुमार आदि अन्य मौजुद थे।