समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी
मां तो मां होती हैं लेकिन माताओं की सेवा करना ही सबसे बढ़ा कर्म और पूजा है।उक्त बाते आज वाराणसी की घायल मां को वॉकर देते हुए मिशन समाज सेवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी बाबा ने कही।उन्होंने बताया मां अपने पुत्र के लिए हर कष्ट को सह लेती हैं लेकिन जब मां की किसी मुसीबत में होती हैं तो हम सभी पुत्रों का धर्म बनाता है कि उनकी सेवा कर पुण्य कमाए।उन्होंने बताया क्षेत्र के किसी भी माता को कोई भी समस्या हो तो हमे जानकारी अवश्य दे और हम अपनी टीम के साथ मिल कर उनकी सेवा जरूर करेंगे।