आंधी पानी से हरहुआ क्षेत्र में भारी नुकसानी , दर्जनों पेड़ व,बिजली खम्भे गिरे,आपूर्ति हुई बाधित

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
बुधवार की देर रात आयी अचानक आंधी-तूफान के चलते हरहुआ- क्षेत्र में भारी नुकसानी हुई। दर्जनों पेंड व बिजली के खम्भे धराशायी होने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। कई घरों के सिमेंटेड व टीन के शेड उड़कर टूट गए।
हरहुआ क्षेत्र के गोकुलपुर, हरहुआ ,काजीसराय ,गड़वा , बीरापट्टी ,पुआरी कला दासेपुर ,अनौरा ,कोइराजपुर, चक्का ,भटौली, करोमा,पुआरी कला समेत कई ग्राम पंचायत में पेंड ,बिजली खम्भे गिर गये जिसके चलते भारी नुकसानी हुआ। गोकुलपुर में लालजी राम के दरवाजे पर खड़ी आटो के ऊपर नीम का पेड़ गिरने के चलते आटो पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ईट भट्ठों पर कच्चे ईट गल गए। देर शाम तक बिजली विभाग ने युद्ध स्तर पर कार्य कराकर आपूर्ति बहाल कराई। जहाँ पोल टूटे हैं कल तक आपूर्ति बहाल हो सकेगी।
जिला ग्राम प्रधान संघ के जिलामहामंत्री मधुवन यादव, ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल ने जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है।

Leave a Reply