शहीदों की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम 8 जनवरी को


शहडोल ।जनपद पंचायत बुढार के ग्राम रसमोहिनी में शहीदों की प्रतिमा का अनावरण 8 जनवरी 2024 दिन सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण रसमोहिनी मे आयोजित किया गया है ।अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी भगत सिंह जी एवं सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा का अनावरण अमर सहित चंद्रशेखर आजाद के प्रपौत्र अमित आजाद जी लखनऊ, विजय सोनी पुत्र शहीद देवेंद्र सोनी के मुख्य आतिथ्य में एवं जय सिंह मरावी विधायक जैतपुर , श्रीमती मनीषा सिंह विधायक जयसिंहनगर, कमल प्रताप सिंह शहडोल एवं श्रीमती रामवती सिंह जिला पंचायत सदस्य शहडोल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा ।ज्ञातव्य हो कि मध्य प्रदेश का अपनी तरह का एकमात्र शहीद स्मारक ग्राम में निर्माण कराया गया है जयपुर राजस्थान से संगमरमर की शहीदों की प्रतिमा बनवाई गई है दिनांक 8 जून 2023 को तत्कालीन जैतपुर विधायक मनीषा सिंह एवं कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य व श्रीमती रामवती सिंह जी जिला पंचायत सदस्य एवं समिति के पदाधिकारीयों द्वारा भूमि पूजन किया गया था। यह शहीद स्मारक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसमोहिनी के परिसर में निर्मित कराया गया है। समिति में पूरे जिलेके सम्मानित नागरिकों को शामिल किया गया है ज्ञातव्य हो कि अमर शहीद स्मारक निर्माण के संरक्षक जयसिंह मरावी जी विधायक जैतपुर एवं श्रीमती मनीषा सिंह जी विधायक जय सिंह, नगर संयोजक आनंद राय सिन्हा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य शहडोल सहसंयोजक जयंत कुमार मिश्रा एवं चंद्रिका सिंह बरगाही परिकल्पना एवं संस्थापक मनोज कांत शर्मा सेवा नि, शिक्षक रस्मोहिनी केनाम शामिल है।
आयोजन समिति के अमर शहीद स्मारक के संस्थापक एवं परिकल्पना मनोज कांत शर्मा ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि इस राष्ट्रीय भावना ओत प्रोत कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करें।