*शांति व्यवस्था के उद्देश्य से धौरा टांडा में पुलिस पीएसी ने निकाला फ्लैग मार्च **

*


समाज जागरण
संवाददाता समाज जागरण

_________धौरा टांडा/ भोजीपुरा( बरेली)—- पूरे देश में इस समय भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नपुर शर्मा ,नवीन जिंदल द्वारा इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर की गई अमर्यादित टिप्पणी, बयान से मुस्लिमों द्वारा विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं पिछले दो जुमो से लगातार प्रदेश में विरोध प्रदर्शनों के बीच हिंसक झड़पें भी हुई हैं हालांकि पुलिस ने उन पर कार्रवाई भी की है गिरफ्तारियां भी हुई है इसी को देखते हुए प्रदेश का अति संवेदनशील जिला बरेली में भी विरोध प्रदर्शन ना हो सब कुछ शांतिपूर्ण रहे उस को ध्यान में रखते हुए शासन ,प्रशासन पूरी मुस्तैदी से डटा हुआ है लगातार उच्च अधिकारियों का शहर से लेकर देहात तक गणमान्य लोगों के साथ संवाद जारी है कहीं अपील कहीं दिशा निर्देश देकर आगे की रणनीति बनाई जा रही है कल बरेली के पुलिस लाइन में आला अधिकारियों ने बैठक की जिसमें धौरा टांडा से सभासद मोहम्मद ताहिर, रामराज, फरहान नूर आदि लोग गए थे जिनको भी कुछ जिम्मेदारियां दी गई हैं उसी क्रम में रात्रि में थाना भोजीपुरा पुलिस के साथ पीएसी ने कस्बे की मुख्य सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाल अराजक तत्वों को साफ संकेत दे दिया कि किसी भी स्थिति में कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा शांति व्यवस्था व सौहार्द का माहौल बनाए रखें बताते चलें मुस्लिम संगठन नूपुर शर्मा पर कार्रवाई सुरुप गिरफ्तारी चाहते हैं जबकि भाजपा ने अपनी पार्टी से दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है मगर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है