शराब का ओवर रेट पर विक्रय होता पाये जाने पर, 2 सेल्समेन को भेजा जेल ।



*आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में।*

*अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया गहन सर्च अभियान।*

*शराब का ओवर रेट पर विक्रय होता पाये जाने पर, आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराते हुये 2 सेल्समेन को जेल भेजा।*

*गौतमबुद्धनगर 21 सितम्बर, 2022*

*आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द व क्षेत्र 2 रवि जायसवाल द्वारा सेक्टर 63 वाजिदपुर में दविश देकर अभियुक्ता कल्लो उर्फ तनिशा यादव पत्नी सविंदर यादव के घर दविश देकर 2 प्लास्टिक कब कट्टे में 174 पव्वें फ्रेश मोटा ब्राण्ड का हरियाणा मार्का अवैध देशी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्ता के मौके पर नही पाये जाने पर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में फरार में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल कुमार सिंह द्वारा बड़पुरा देशी शराब दुकान और दादरी बीयर दुकान पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य पर विक्रय करते पाये जाने पर दुकान पर उपस्थित विक्रेता प्रमोद कुमार पुत्र कैलाश सिंह निवासी सिंभावली हापुड़ और विक्रेता ओमप्रकाश पुत्र रमेशचंद पाल निवासी मैनपुरी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करा कर दोनो अभियुक्तों को जेल भेजा गया एवं दोनो अनुज्ञापियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*