*शहीद दिवस पर याद किये गये बापू*


रंजीत तिवारी रामेश्वर वाराणसी
। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि अवसर पर मंगलवार को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित हो रहे ग्राम पंचायत जगापट्टी में आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और मालवीय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इसके बाद वहां उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर गांधी जी को नमन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे युवाओं के बीच कहा कि गांधी के विचारों अहिंसा, सद्भाव, जातीय भेदभाव की समाप्ति, नारी सम्मान को वर्तमान परिवेश से जोड़ते हुए पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया साथ ही पेंटिंग के मूल्यांकन के बाद सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम विकास अधिकारी श्याम नारायण, सुजीत कुमार पाल,मनोज कनौजिया, बृजेश कुमार सरोज, सत्यम सिंह, जयदीप माली, अभिषेक माली, अमित कुमार सरोज, मनीष कुमार, किशन कुमार, धीरेंद्र कुमार, लकी, मोनू गोंड , विनोद माली आदि मौजूद रहे।