शत्रुध्न प्रसाद सुमन को मिला अलमीरा तो किसी को कैंची चुनाव चिन्ह,अररिया सीट 09 प्रत्याशी मैदान में

निर्वाचन कार्यालय से सभी उम्मीदवार को एलॉट हुआ सिंबल

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित अररिया संसदीय सीट का तीसरे चरण में 7 मई को होने वाले मतदान को लेकर 29 उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन जांच के दौरान 20 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त कर दिए गए। 22 अप्रैल को नाम वापसी की प्रकिया पूरी होने के बाद 09 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।लोकसभा चुनाव के लिए इन नौ प्रत्याशियों के बीच 22 अप्रैल को चुनाव चिह्न जारी कर दिए गए।
प्रत्याशियों को मिले ये चुनाव चिन्ह
नामांकन वापसी के उपरांत 9-अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी को ये मिला चुनाव चिन्ह
01मो० गौसुल आलम , सा०-करहारा, पो०-महलगाँव, प्रखंड-जोकीहाट, जिला-अररिया जो बहुजन समाज पार्टी से हैं उनका चुनाव चिन्ह है हाथी।
02 प्रदीप कुमार सिंह,
सा०-ओमनगर, वार्ड नं0-08, पो०+थाना जिला- अररिया
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं उनका चुनाव चिन्ह है कमल छाप।
03 शाहनवाज,सा०-सिसौना, विधायक टोला, पो०-जोकीहाट, जिला-अररिया,राष्ट्रीय जनता दल से हैं उनका चुनाव चिन्ह है लालटेन।
04 मो0 इसमाईल, सा0-फरसाडांगी 02, पो०-बगडहरा, थाना-जोकीहाट, जला-अररिया ये भारतीय मोमिन फ्रंट के कैंडिडेट हैं उनको मिला चुनाव चिन्ह स्लेट।
05 जावेद अख्तर,सा०-सिरसिया हनुमानगंज, पो०-महथावा बाजार, थाना-भरगामा, जिला-अररिया जो द नेशनल रोडमैप पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार हैं उनको मिला गैस का चूल्हा
06 अखिलेश कुमार, सा०-मिल्की डुमरिया, पो०-भंगही, जिला-अररिया जो निर्दलीय प्रत्याशी हैं उनको मिला चुनाव चिन्ह कैंची”छाप
07 मुस्ताक आलम, ग्राम+पो०-चन्द्रदेई, थाना-अररिया आर०एस०, जिला-अररिया जो निर्दलीय प्रत्याशी हैं उनको मिला चुनाव चिन्ह एअरकंडीस्नर
08 मो० मूबिनुल हक,सा०-दुर्गापुर, पो०-भुना, थाना-महलगाँव, जिला-अररिया जो निर्दलीय उम्मीदवार हैं उनको चुनाव चिह्न मिला ब्लैक बोर्ड
09 शत्रुघ्न प्रसाद सुमन,सा०-भुतहा, थाना-सिकटी, जिला-अररिया जो निर्दलीय प्रत्याशी हैं उनको मिला अलमारी छाप।
चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशी जोर शोर से चुनावी अखाड़े में में पिल गए हैं।