अभ्यर्थियों के द्वारा किये जानेवाले व्यय के लेखा जाँच हेतु निर्धारित की गई तिथियां

अररिया ।

09-अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का तीसरे चरण में दिनांक 07 मई 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है। जिसको लेकर जिला स्तर पर प्रशिक्षण सहित निर्वाचन से संबंधी समस्त तैयारियां प्रगति पर है।
इसी क्रम में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के लिए अभ्यर्थियों के द्वारा दैनिक रूप से (Day-to-Day) संधारित किये जानेवाले चुनावी व्यय की लेखा जाँच की जानी है। व्यय प्रेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग की सहमति से अभ्यर्थियों के द्वारा किये जानेवाले व्यय के लेखा जाँच हेतु निम्नांकित तिथियों का निर्धारण किया गया है, जिसमें जिला निर्वाचन पदधिकारी अररिया-सह-जिला पदाधिकारी, अररिया द्वारा सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि को व्यय लेखा जाँच हेतु स्वयं/निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से अपनी उपस्थित सुनिश्चित करें।
क्रमांक – जाँच – जाँच हेेतु तिथि – स्थान – समय
01 – प्रथम – 26.04.2024 – परमान सभागर अररिया – 11ः00 बजे पूर्वा0 से 5ः00 बजे अप0 तक
02 – द्वितीय – 30.04.2024 – परमान सभागर अररिया – 11ः00 बजे पूर्वा0 से 5ः00 बजे अप0 तक
03 – तृतीय – 05.05.2024 – परमान सभागर अररिया – 11ः00 बजे पूर्वा0 से 5ः00 बजे अप0 तक