◾ *
◾ *गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा और संगठनिक रणनीति पर हुई चर्चा-परिचर्चा*
◾ *TSUNSS गोगुट ने मांगा राज्यकर्मी सहित सहायक शिक्षक का दर्जा।*
◾ *आगामी 5 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में मनाया जाएगा स्मरण दिवस*
संवाददाता दीपक कुमार सिंह तिलौथू, रोहतास
टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले शिक्षक सम्मान सह अभिनंदन समारोह का आयोजन मध्य विद्यालय रसूलपुर के प्रांगण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान रोहतास प्रखंड के विभिन्न संकूलों से आये नवनियुक्त टीइटी एस टी ई टी शिक्षकों का अभिनंदन एंव स्वागत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित टीईटी एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ(गोपगुट)के प्रदेश सचिव *सैयद शाकिर इमाम* ने कहा कि बिहार सरकार सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली में गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा की बात तो करती है, लेकिन गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा दे रहे योग्य एंव अर्हताधारी शिक्षकों के साथ न्याय नही कर रही है।सरकार को अगर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से इतना ही मतलब होता तो पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर आये शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार नही करती। इसलिए महागठबंधन सरकार से हम यह मांग करते हैं कि अपने चुनावी घोषणा पत्र में शिक्षकों से किये गए वादे को अविलंब पूरा करते हुए टी ई टी – एस टी ई टी शिक्षकों को उनका वाजिब हक देते हुए सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी एंव सहायक शिक्षक का दर्जा देने की घोषणा करे। अन्यथा हम टी ई टी एंव एस टी ई टी शिक्षक आगामी शिक्षक दिवस अर्थात 5 सितंबर को बिहार के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर शिक्षक दिवस को स्मरण दिवस के रूप में मनाएंगे, और मौजूदा सरकार को उसके द्वारा शिक्षकों से किए गए वादे को याद दिलाने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित संघ के जिला मीडिया प्रभारी वकील अहमद ने कहा कि जिस प्रकार परीक्षा को योग्यता का आधार मानकर प्रधान शिक्षक का अलग संवर्ग गठन किया जा सकता है ठीक उसी प्रकार राष्ट्रीय मानक के अनुरूप बहाल सूबे के टीईटी एसटीइटी शिक्षको का अलग संवर्ग गठित किया जाना चाहिए। शिक्षकों के वेतन एवं एरियर भुगतान तक में अराजकता का आलम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश कुमार व प्रखंड महासचिव बलवंत कुमार ने सहायक शिक्षक का दर्जा, पुराने पेंशन की बहाली, नियमावली के अधिनियमों के अंतर्गत प्रोन्नति व पदौन्नति, नियमित वेतन भुगतान और लंबित एरियर भुगतान की मांग की। साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए बी आर सी से लेकर जिला तक हर प्रकार के संघर्ष करने की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार ने किया तथा कार्यक्रम की सारी तैयारी प्रखंड कोषाध्यक्ष खालिद अंजुम व जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार की देख रेख में किया गया।
कार्यक्रम को संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत सिंह, तिलौथू प्रखण्ड अध्यक्ष कन्हैया शर्मा सहित नवनियुक्त शिक्षक मो0 कामरान, मेहदी हसन, प्रियंका कुमारी, रूबी कुमारी, मीनू मीनाक्षी, स्वेता सौरभ, सरोज कुमारी, पूजा कुमारी, कनक लता, शबाना आजिम, शबनम आरा, सुजाता कुमारी,किरण कुमारी, जमील अंसारी,नीरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पवन कुमार, रजनीश कुमार, रीना सिंह, नौशाद आलम, उपेंद्र यादव, संगीत कुमारी सहित अन्य उपस्थित शिक्षकों ने भी संबोधित किया।