टाटा कंपनी में इंजीनियर बनकर शिवम ने लहराया परचम

जोकीहाट ।

प्रतिभा किसी की मुहताज नहीं होता। वह अपनी चमक बिखेर ही देता है। बचपन से प्रतिभाशाली रहे शिवम चर्चित कंपनी
टाटा में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयनित हुए हैं। इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने परिवार सहित ग्रामीणों का सम्मान बढ़ाया है। शिवम कुमार झा किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत असुरा गांव के प्रतिष्ठित प्रधानाध्यापक स्वर्गीय महानंद झा का पोता, शिक्षक विश्वनाथ झा व चंदन देवी के पुत्र हैं। उनके बड़े चाचा सेवानिवृत प्रधान सहायक बासुकीनाथ झा ने बताया कि शिवम बचपन से मेधावी छात्र थे। नवोदय विद्यालय अररिया से मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण हुए। फिलहाल जयपुर से बीटेक फाइनल इयर में हैं। शिवम के बड़े भाई सत्यम कुमार झा ने भी वर्ष 2023 में सीजीएल की परीक्षा पास कर पोस्टल डिपार्टमेंट में पदस्थापित हैं। शिवम ने बताया कि यह उपलब्धि उनके माता-पिता के त्याग व तपस्या का परिणाम है। उन्होंने बड़े चाचा बासुकीनाथ झा, काशीनाथ झा, शंभूनाथ झा व बड़े भाई ब्रजेश झा सहित पूरे परिवार व ग्रामीणों
के आशीर्वाद और सदैव प्रेरित करने का भी प्रभाव बताया जिससे इतनी जल्द सफलता मिली। शिवम ने बताया कि बीटेक के बाद वे सिविल सर्विस परीक्षा की परीक्षा पास करना उनका लक्ष्य है। शिवम की सफलता पर खुशी व्यक्त करने वालों में सेवानिवृत शिक्षक विजयमोहन झा, नारायण झा, पूर्व मुखिया ओमप्रकाश झा, पत्रकार ज्योतिष झा, अशोक झा, डॉ प्रवीण कुमार झा, प्रभु झा, आशुतोष झा सहित अन्य लोग शामिल हैं।