ग्रामीणों के साथ शिवशंकर पाण्डेय ने आम के पौधे का किया रोपण

बिरसा/बालाघाट।(समाज जागरण)

हरियाली महोत्सव के अंतर्गत समाजसेवी शिवशंकर पाण्डेय ने बिरसा जनपद पंचायत के मछुरदा ग्रामपंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम गठिया में पहुँच प्रत्येक घर मे जाकर एक आम का पौधा देकर उसकी देखभाल करने की शपथ दिलाई।बैगा आदिवासियों के बीच खासा लोकप्रिय व उनके सुख दुःख में शामिल होने वाले समाजसेवी शिवशंकर पाण्डेय किसी भी एक बैगा ग्राम में पहुंचकर कुछ नया करने की पहल विगत कई वर्षों से करते आ रहे है जिसका परिणाम भी सामने आ रहा है।वनों का लगातर दोहन ही हो रहा है जिसको लेकर वनविभाग भी शायद सचेत नही है अन्यथा इतने बड़े पैमाने पर वनों की कटाई नही होती।जिसको ध्यान में रखते हुए समाजसेवी शिवशंकर पाण्डेय ने गठिया ग्राम में पहुंच कर आम का पौधा दिया व स्वयं एक पौधे का रोपण किया।

ग्रामीणों ने पौधरोपण के लिए दिखाया उत्साह

जैसे ही आम का पौधा लेकर शिवशंकर पाण्डेय गठिया गांव में पहुंचे ग्रामीणों ने आम के पौधे को हाथों हाथ लेकर लगाने व उसकी देखभाल करने की सपथ लिया और भविष्य में और फलदार पौधे लाने का शिवशंकर पाण्डेय से वचन भी लिया जिसको समाजसेवी शिवशंकर पाण्डेय ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।बता दे वनविभाग के द्वारा जंगलों में निवास करने वाले बैगा आदिवासियों के ऊपर अकारण पेड़ पौधों को काटने का आरोप लगाया जाता हैं जो निराधार लगता हैं।ग्रामीणों ने बताया कि वनों को नाश करने में दहियांन के नाम पर रहने वाले लोग ज्यादा करते है जिस पर वनविभाग मौन रहता है।बहरहाल आम के पौधे पाकर गठिया के ग्रामीणों ने शिवशंकर पाण्डेय को धन्यवाद दिया और भविष्य में और फलदार पौधे लाने का वचन लिया।