क्या नीतीश कुमार तेजस्वी को देश स्तर की राजनीति सीखा रहे


नीतीश विपक्ष के प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी की कवायद कर रहें।

दैनिक समाज जागरण,
ब्यूरो चीफ,नवादा
रामाशीष कुमार “आशीष”

पटना,बिहार। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव वर्तमान डिप्टी सीएम बिहार की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। विपक्ष के वरिष्ट राजनेता तेजस्वी यादव को किस प्रकार देख रहे हैं।ये आप भी लगातार खबरों के माध्यम से जान रहें होंगे ।जिस प्रकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने साथ लेकर विभिन्न राज्यों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनमें सबसे ज्यादा चर्चा तेजस्वी का हो रहा क्योंकि देश के सफल युवा राजनेता में से एक तेजस्वी भी है। अपने चाचा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने मित्र के बेटे को राजनीति में सेट करने की भरपूर प्रयास में लगे है । जहां भी किसी राज्य के मुख्यमंत्री ,राजनेता से मिलने जाते हैं तेजस्वी को साथ रख रहें हैं। क्या लालू – नीतीश की मित्रता तेजस्वी को राजनीति में पूरी तरह से सेट करने के लिए लगातार राज्यों में उनकी पहचान के लिए मुलाकाती कार्यक्रम चल रहा , या 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष के नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार के लिए । अभी कुछ भी कहना जल्दी बाजी होगी परंतु तेजस्वी को सेट करने की पहल ज़रूर है। बहुत कम समय में राजनीति में स्थापित करने वाले राजनेता तेजस्वी बनें है । अब देश स्तर की राजनीति में कितना सेट हो पाते है यह लोकसभा चुनाव 2024 में ही तय होगा और नीतीश कुमार की मुलाकाती लोकसभा चुनाव तक विपक्ष एकजुटता ला पाएगी । खुद नीतीश कुमार विपक्ष के पीएम उम्मीदवार तक जाने में सफल होंगे । बहरहाल कर्नाटक के विधान सभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए ऐसा लग रहा की कांग्रेस कम बैक कर रही है ऐसे में कांग्रेस विपक्षी महागठबंधन में क्या नीतीश को पीएम उम्मीदवारी को मंजूर करेगी । लगातार दल-बदल की राजनीति करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार पर फिलहाल सस्पेंस साफ दिखता है।